प्रमुख खबरें

नप में साधारण बोर्ड की बैठक में विकास पर हुआ चर्चा।

हिलसा शहर में डेकोरेटिव लाइट एवं तिरंगा लाइट लगाया जाएगा।

सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- नगर परिषद हिलसा के सभागार में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर में विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद नगर में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में हर वार्ड में विकास का काम चल रहा है। इससे पहले नगर के अधिकांश वार्डो में टेंडर के माध्यम से कार्य हो रहा है। नगर की चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत है हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है विकास के मामले में सभी वार्डो को एक सामान्य देखा जा रहा किसी भी वार्ड विकास से उपेक्षित न रह जाय इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सरकार की जो भी योजना आ रही है उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में लिए गए निर्णय में सभी वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर शीघ्र क्रियान्वयन कराना, पूर्व में ली गई योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृत एवं सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही नगर के प्रमुख चौक – चौराहों अथवा प्रवेश द्वार के पास विकास चौक का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। वही नगर में प्रकाश व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने हेतु बिजली मिस्त्री रखने एवं सभी आवश्यक संसाधन उपलब्धि कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही डेकोरेटिव लाइट एवं तिरंगा लाइट आदि लगाने का निर्णय लिया गया।बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने शहर के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार,उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, नगर प्रबंधक गौतम कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक रणवीर कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल आनंद, प्रधान सहायक अलबेला प्रसाद, लेखपाल पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी, सन्तोष गुप्ता, राकेश शर्मा,शैलेन्द्र कुमार, तबस्सुम परवीन, रीना देवी, पम्मी कुमारी, अल्पना देवी, रुचि सिन्हा, सिंधु कुमारी, उर्मिला देवी, किरण कुमारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!