District Adminstrationकिशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मध्यस्थता अभियान 2.0 के तहत व्यापक जन-जागरूकता का निर्देश

किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार “2nd Mediation for the Nation Drive 2.0” (02 जनवरी से 31 मार्च 2026) अभियान संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करना है।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के पत्रांक-134/BSLSA दिनांक 19.01.2026 तथा उच्च न्यायालय, पटना के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में इस अभियान के संबंध में आमजन को जागरूक करना आवश्यक बताया गया है।

इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा किशनगंज जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर फ्लैक्स बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से गहन प्रचार-प्रसार करने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि अधिकाधिक लोग मध्यस्थता की प्रक्रिया, इसके लाभ और उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हो सकें।

प्रशासन का मानना है कि व्यापक जन-जागरूकता से न केवल न्यायालयों पर बोझ कम होगा, बल्कि विवादों का समाधान भी शीघ्र, किफायती और सौहार्दपूर्ण ढंग से संभव हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!