जमीन के बदले बकाया नियोजन और मुआवजा नहीं मिला तो होगा जोरदार आंदोलन : दिनेश ओझा
75% स्थानीय उम्मीदवारों को आरक्षण देना होगा : विकास सिंह
पुटकी। अरलगड़िया विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज एक मसाल जुलूस निकाली गई,. जुलूस पी बी एरिया कार्यालय गेट से शुरू होकर अरलगड़िया बस्ती होते हुए पुटकी प्रभु महतो चौक तक पहुंची और वहां जाकर एक सभा में तब्दील हो गई. जुलूस में बीसीसीएल प्रबंधन एवं ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के विरोध में आक्रोषपूर्ण नारे लगाए गए एवं जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.
मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश ओझा एवं सचिव विकास सिंह ने कहा कि आज के मसाल जुलूस से प्रबंधन सचेत नहीं होती है और यदि आंदोलन शुरू होता है, तो इसकी समस्त जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन एवं ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड की होगी. यदि आंदोलन के क्रम में विधि व्यवस्था का संकट उत्पन्न होता है, जान माल को नुकसान होता है अथवा परियोजना कार्य बाधित होती हैं, तो इसकी भी समस्त जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन एवं ठेका कंपनी की होगी.
सभा में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल शोषण की पराकाष्ठा को पार कर गई है, जिसके विरुद्ध निर्णायक आंदोलन छेड़ा जाएगा. आज के मसाल जुलूस से सचेत होकर प्रबंधन यदि ग्रामीणों के सभी मांगों को नहीं मानती है, तो आगामी 12 अगस्त को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा, उसके बाद भी प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा.
सभा को अनिमेष ओझा, सुनील सिंह, बबलू सिंह ने संबोधित किया. सभा में राकेश सिंह, विनोद सिंह चौधरी, रतिलाल महतो, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.