District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

दिघलबैंक — जीविका के माध्यम से आयोजित रोजगार मेला

अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका : डीएम

656 युवाओं ने कराया पंजीयन

किशनगंज,10दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिघलबैंक तुलसिया हाई स्कूल परिसर में बुधवार को जीविका के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) अंतर्गत रोजगार सह स्वरोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल राज ने किया। उन्होंने कहा कि यह रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। डीएम ने जीविका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले के युवाओं को एक ही मंच पर कई कंपनियों और प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़ने का मौका मिल रहा है।

जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों पर जाकर अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार रोजगार विकल्प चुनने की सलाह दी। जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, दिघलबैंक द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कुल 656 युवाओं ने पंजीयन कराया। कई अभ्यर्थियों को ऑन-द-स्पॉट नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। अन्य युवाओं को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए सूचीबद्ध किया गया। साथ ही इच्छुक युवाओं का पंजीयन जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में भी कराया गया।जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि DDU-GKY के तहत अभ्यर्थी विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण अवधि के दौरान रहने, खाने और अध्ययन की पूरी व्यवस्था संस्थानों द्वारा की जाती है। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

मेले में सिक्योरिटी कंपनी हॉप केयर, कृषि बिक्री क्षेत्र से शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी, नवभारत फर्टिलाइज़र, ऑटोमोबाइल-निर्माण क्षेत्र की एलएनजे कंपनी, बीमा क्षेत्र की एलआईसी, तथा लॉजिस्टिक क्षेत्र की डेल्हीवरी सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गाँव–गाँव घूमकर कौशल रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसके अलावा जीविका के सामुदायिक संगठनों की बैठकों और दीदियों के माध्यम से भी युवाओं को मेले की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में एलडीएम अभिषेक कुमार, आरसेटी डायरेक्टर सुजीत कुमार, जॉब मैनेजर सतीश कुमार, प्रभारी बीपीएम डॉ. मुकुल कुमार तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ, कैडर और अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

दिघलबैंक में आयोजित यह रोजगार मेला युवाओं को कौशल, रोजगार और स्वरोजगार की नई दिशा देने वाला साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!