डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने किशनगंज में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को किशनगंज पहुंचे और एसपी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उनके आगमन पर एसपी सागर कुमार द्वारा स्वागत किया गया, वहीं पुलिस लाइन के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर भी दिया।
डीआईजी ने एसपी कार्यालय में एसपी सागर कुमार तथा जिले के सभी डीएसपी और इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, गंभीर कांडों की स्थिति और आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि चुनाव पूर्व सुरक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को पहले से ही दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और उनकी समीक्षा हेतु वे किशनगंज पहुंचे हैं।
बैठक में डीआईजी मंडल ने कहा कि लूट, डकैती जैसे गंभीर मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जा रही है। बॉर्डर क्षेत्र में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर गश्ती बढ़ाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस लाइन की प्रगति की भी जानकारी ली और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, बेहतर अनुसंधान और जनहित में प्रभावी पुलिसिंग के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार एवं किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।