सारण : एसपी ग्रामीण को दी गई भावभीनी विदाई, डीआईजी एवं एसएसपी सारण रहे उपस्थित

सारण,14जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सारण पुलिस परिवार की ओर से एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), सारण रेंज तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), सारण डॉ. कुमार आशीष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान, पदाधिकारी द्वारा एसपी ग्रामीण को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें पुलिस अधीक्षक, कटिहार के पद पर नियुक्त होने की बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों ने एसपी ग्रामीण की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता एवं अपराध नियंत्रण में निभाई गई अहम भूमिका की सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास और समन्वय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।इस मौके पर डीडीसी सारण, एसडीपीओ सोनपुर, एसडीपीओ मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), परिवहन पुलिस उपाधीक्षक समेत कई अन्य वरीय पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं कर्मी उपस्थित थे। समारोह के अंत में सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी।