पटना:-अनंतश्री विभूषित पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत क्रमश: पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन एवम बेगूसराय बरौनी जंक्शन पे पीठपरिषद ,आनंदवाहिनी एवम आदित्यवाहिनी के द्वारा किया गया।..ह

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आपको बता दें कि पूज्य महाराज जी बिहार मधुबनी के हरिपुर बख्सिटोल पधार रहे हैं एवम 22 मई से 24 मई तक बिहार प्रवास में रहेंगे ,मधुबनी बक्सीटोल में बने भव्य मां मनसा देवी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा पूज्य जगतगुरु जी के सानिध्य में 24 मई को होगा .यह इतिहास में पहली बार है जब कोई जगतगुरु शंकराचार्य अपने ग्राम में किसी प्रयोजन से पधार रहे है यह घटना पहली बार घटित होने जा रही है जब कोई शंकराचार्य अपने जन्मस्थली (प्राक्ट्य स्थल ) पर पधारेंगे । (और ऐसी अनहोनी वाली घटनाओं के पीछे कोई ना कोई बहुत बड़ा रहस्य छुपा हुआ होता है जो कार्यक्रम के दौरान संभवतः मालूम भी होगा ) .इस अलौकिक घटना के साक्षात्कार में मिथिलावासी सहित बिहार एवम देश के कई जगहों से आए हुए महानुभाव भी होंगे .
श्री झा ने कहा कि यही इकलौते ऐसे शंकराचार्य हैं जिन्होंने भारत हिंदूराष्ट्र हो इसका बीड़ा उठा कर पूरे देश में 245 दिनों तक इस अवस्था में भी सनातनियों को जगा रहे हैं इनके अनुसार हिन्दूराष्ट्र की आधारशिला तैयार है बस कुछ ही महीने में घोषणा भी हो जायेगा .
इस भव्य कार्यक्रम में आदित्यवाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र झा ,पीठ परिषद के राजाराम शर्मा ,आदित्यवाहिनी प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ,प्रदेश महामंत्री मुकुल झा ,सुश्रुत वत्स एवम शंकराचार्य चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव इंदिरा झा ,अशोक सिंह ,अमरनाथ झा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही .