ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन जूनियर शतरंज में धान्वी बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा सोमवार की देर शाम अपने जिले के जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय एरीना पब्लिक स्कूल के यूकेजी की छात्रा धान्वी कर्मकार चैंपियन बनी।उक्त विद्यालय के निदेशक तथा खिलाड़ी के नाना रवि मंत्री व नानी वंदना मंत्री ने जानकारी दी कि लगभग 6 वर्षीय धान्वी अपनी पढ़ाई के साथ साथ इस खेल में भी मजबूत पकड़ रखती है ।इससे पहले भी वह जूनियर खिलाड़ियों के बीच पांच-छह बार चैंपियन बन चुकी है।राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव इसे प्राप्त है जिसका श्रेय निश्चित रूप से खिलाड़ी के पिता कमल कर्मकार व माता श्रीमती दिव्या कर्मकार को जाता है।इसके अगले स्थानों पर क्रमशः पलचीन जैन, पवित्र जैन, रित्विक मजूमदार, देवांशु बिहानी, प्राची बिहानी, रिया गुप्ता, इशिका जानवी साव, दिव्या कर्मकार, प्रतिक बिहानी, इशिता कुंडू, युवराज सेठिया एवं अन्य जगह बनाई।इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को शहर के विशिष्ट है शल्य चिकित्सक श्री आर के साव व उनकी धर्मपत्नी तथा संघ की उपाध्यक्षा श्रीमती अमृता साव ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।इस अवसर पर उन्होंने जिला शतरंज संघ के प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि इस कोरोनाकाल में भी यह संघ जिस प्रकार अपनी इस 215वी ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर सारे शतरंज खिलाड़ियों के उत्साह उमंग को निरंतर बनाए रखा है वह अत्यंत प्रशंसनीय है।खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग सर्वदा उपलब्ध रहेगा।मौके पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता व संयुक्त सचिव श्री कर्मकार एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!