दानापुर में जन सुराज वॉलीबॉल टूर्नामेंट की हुई शुरूआत…
पूरे बिहार के प्रत्येक जिले में जारी है टूर्नामेंट

श्रुति मिश्र/पटना/ जन सुराज ने बिहार में प्रशांत किशोर के निर्देश पर जमीनी स्तर पर खेल, समग्र विकास और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार में पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
पटना जिला में यह टूर्नामेंट 24 जून 2024 से 27 जून 2024 तक स्व0 वीएन शर्मा इंस्टिट्यूट पार्क खगौल , दानापुर में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के युवाओं में खेलकुद के माध्यम से शारीरिक दक्षता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
जिला स्तरीय विजेता टीम को 5 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 2500 का नकद पुरस्कार के साथ अन्य इनाम दिए जाएंगे। इस आयोजन के पीओसी श्रीमती गीता पाण्डेय ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पटना जिले के सभी प्रखंडों की टीम शामिल हैं।
उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए बिहार भर में कई ज़ोन बनाये गये है। सभी जिलों से आए विजयी टीम जोनल स्तर पर खेल रहे हैं। जोनल स्तर की विजेता टीम प्रदेश स्तर पर खेलेंगी और राज्य स्तरीय विजेता टीम को 1 लाख रुपए उप विजेता को 50 हजार और 2nd उप विजेता को 25 हजार नकद इनाम दिया जाएगा। आज़ का उद्घाटन मैच अरवल और शेरपुर के बीच खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में शेरपुर की टीम विजयी हुई। श्री ठाकुर ने बताया कि ज्ञात हो कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जन सुराज फाउंडेशन की स्थापना की है जिनके माध्यम से यह आयोजन किया जा रहा है। इसकी पूर्णता के बाद क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेल के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। आज़ के उद्घाटन समारोह में पीओसी गीता पाण्डेय,पूर्व पत्रकार व जन सुराजी शैलेश कुमार, विजय सिंह, कमाण्डों राकेश रंजन, ऋषभ त्रिपाठी, प्रशांत शेखर, कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे।