प्रमुख खबरें

*जिला परिषद की रिक्त भूमि के विकास से बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : मंत्री दीपक प्रकाश*

*पंचायती राज विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा, लापरवाही पर सख्त निर्देश*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री दीपक प्रकाश अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सासाराम पहुंचे। माननीय मंत्री की अध्यक्षता में सासाराम स्थित जिला परिसदन के सभागार में पंचायती राज विभाग की जिला एवं प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभागीय संयुक्त सचिव (पटना मुख्यालय) श्री शम्स जावेद अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा योजना एवं विकास विभाग के स्थानीय अभियंत्रण संगठन और भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। रोहतास की जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति से संबंधित एक पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
* समीक्षा के दौरान मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बिहार सरकार राज्यभर में जिला परिषद की रिक्त भूमि के समुचित उपयोग की योजना पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में रोहतास जिला परिषद की लगभग 135.49 एकड़ खाली भूमि को विकसित कर रोजगार सृजन की दिशा में पहल की जाएगी। इन भूमि खंडों को दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल तथा आवासीय परिसर निर्माण हेतु लीज पर दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
* उन्होंने बताया कि रोहतास जिले की 229 पंचायतों में से 169 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन योजना संचालित है, जिनमें 62 भवन पूर्ण हो चुके हैं, 96 भवन निर्माणाधीन हैं तथा 11 भवनों के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में विलंब या गुणवत्ता में कमी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शेष 60 पंचायतों में जनवरी माह के भीतर भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
* मंत्री ने शेष सोलर लाइट अधिष्ठापन कार्य जनवरी माह में पूर्ण करने, छठी एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं में ससमय अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने तथा कन्या विवाह मंडप निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करते समय नियम का पालन करने का निर्देश दिया।
* उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि RTPS पर कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं अगर इसमें तकनीक की मदद आवश्यक हो तो विभाग इस पर विचार कर सकता है।
* मंत्री दीपक प्रकाश ने समीक्षा के क्रम में ग्राम कचहरी से जुड़े पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में कमी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब पदाधिकारी खुद क्लियर नहीं हैं कि क्या और कैसे करना है तो वो आगे प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट की गुणवत्ता कैसे सुनिश्चित करेंगे। साथ उन्होंने ने आम लोगों में ग्राम कचहरी के संबंध में जागरूकता के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
* समीक्षा के क्रम में मंत्री ने पाया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को समर्पित करने की अद्यतन स्थिति असंतोषजनक है। उन्होंने इसको ससमय पूर्ण कर विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक में ऑडिट संबंधी विषयों की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
* पूर्ण योजनाओं के संबंध में मुख्यालय को प्रेषित प्रतिवेदन में व्याप्त त्रुटियों पर मंत्री दीपक प्रकाश ने गम्भीर आपत्ति और नाराजगी व्यक्त की।

* आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मंत्री दीपक प्रकाश ने समीक्षा बैठक के दौरान पदाधिकारियों से सीधे प्रश्न पूछे, साथ ही उन्होंने विभिन्न विषयों पर स्थिति स्पष्ट करने और पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें दूर नहीं हुई तो विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंत में मंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता और पूर्ण निष्ठा के साथ जनहित में समर्पित भाव से कार्य करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!