प्रमुख खबरें

विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बदली बिहार की तस्वीर और तकदीर: हिमराज राम

ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई बिहार विकास की नई गाथा लिख ऊंचाईयों को छू रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में बदहाल बिहार को संवारकर राज्य की तस्वीर और तकदीर को बदलने का काम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि अपनी प्रगति यात्रा के दौरान किशनगंज जिले में विकास कामों के लिए सैंकड़ों करोड़ों की सौगात से जिले में विकास को नए पंख लगेंगे जिससे लोगों का जीवन आसान हो सकेगा।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में चाहे सडक संपर्कता हो, शिक्षा हो, सरकारी नौकरी और रोजगार हो, स्वास्थ्य क्षेत्र हो, हर घर शुद्ध नल का जल पहुंचाने की बात हो उन्होंने राज्य में हर क्षेत्र में विकास करने का काम किया है जिसकी मदद से आज लोगों को जीवन सुलभ हो सका है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का बिहार के विकास को लेकर संकल्प ही है कि, शासन संभालने के बाद अबतक उन्होंने राज्य भर की 15 यात्राएं की है और जिलों को विकास की नई सौगातें दी है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर से जिलों की यात्रा पर हैं जहां वो विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं साथ ही जिलों में सैकड़ों करोड़ों रुपए की नई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सैकड़ो करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी है जिससे पूर्व से लंबित विकास कामों को नई गति मिल सकेगी साथ ही नई विकास योजनाओं पर काम किया जा सकेगा।

किशनगंज जिले में पूर्व में विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में साल 2005 से पहले जिला में जहां 17 हाईस्कूल का था वहीं साल 2005 के बाद अबतक 140 हाईस्कूलों का निर्माण कराया जा चुका है। करीब 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से पोठिया ब्लाॅक में कलाम कृषि काॅलेज का निर्माण कार्य कराया गया है जहां एग्रीकल्चर और फिशरिज की पढ़ाई जारी है। वहीं किशनगंज जिले में इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण कराया गया है साथ ही जिले में 560 बेड के रुस्तम अली अल्पसंक्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है जहां बच्चे गुणवत्तापूर्ण हासिल कर रहे हैं। जिले के चूर्ली इलाके में चूर्ली के पास पाॅलिटेक्निक काॅलेज का निर्माण कार्य कराया गया है जहां छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर रहे हैं। किशनगंज जिले के बेरियाडांगी में महिला आईटीआई काॅलेज का निर्माण कराया गया है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है। राज्य सरकार ने अभी तक कुल 9 लाख 6 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है जबकि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तक 10 लाख वादे से अधिक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा। वहीं इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तक सात निश्चय दो के तहत किए 10 लाख लोगों को रोजगार के वादे से अभी तक चार सालों में कुल 24 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया गया है जबकि साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले तक वादे से अधिक करीब 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button