अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : जमीनी विवाद में चली गोलीकांड को लेकर ज़िले के सदर थाना के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई। दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

पुर्णिया, 28 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 24 मई को जमीनी विवाद को लेकर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीकांड अंजाम दिया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा उक्त कांड में कांड दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य पु०अ०नि० मनोज कुमार थानाध्यक्ष सदर एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गठित पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए रविवार को बी. कोठी थाना क्षेत्र से दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। फरार चल रहे अभियुक्त के नाम पर जो शस्त्र अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) दिया गया है, उसके निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button