किशनगंज : जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक में सड़क सुरक्षा व निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में शनिवार को जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला परिवहन टास्क फोर्स विशाल राज ने की। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एफआईआर, iRAD एवं eDAR पोर्टलों पर दर्ज मामलों की स्थिति का आकलन किया गया। अब तक iRAD पोर्टल पर 314 मामले दर्ज हैं, जबकि eDAR पर 160 मामलों की प्रविष्टि हो चुकी है। डीएम ने शेष सभी मामलों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
हिट एंड रन व नॉन हिट एंड रन मामलों की समीक्षा
- हिट एंड रन के 99 मामलों में से 60 मुआवजा हेतु GIC को भेजे गए हैं, 35 अयोग्य एवं 4 मामले योग्य पाए गए।
- नॉन हिट एंड रन में 215 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 169 न्यायाधिकरण को भेजे गए हैं। 18 मामले बिना चोटिल व 28 अभी लंबित हैं।
जाम व अतिक्रमण पर सख्ती के निर्देश
चौक-चौराहों पर यातायात जाम व अतिक्रमण की समस्या पर चिंता जताते हुए डीएम ने बड़े पैमाने पर फाइन ड्राइव चलाने व अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान तेज करने का आदेश दिया।
निर्वाचन पूर्व ढांचागत सुधारों को प्राथमिकता
- डीटीओ कार्यालय के सामने एवं सर्विस रोड पर टूटे स्लैबों की एक सप्ताह में मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया।
- पश्चिम पाली रोड साइड पर नाला निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं अतिरिक्त मैनपावर लगाने पर बल दिया गया।
- ब्लॉक चौक पर स्पीड ब्रेकर निर्माण पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
सख्त कार्रवाई के आदेश
- टोटो वाहनों के अवैध खड़े रहने पर वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर वाहन सीज करने एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश।
- जिले में चल रही जुगाड़ गाड़ियों को तत्काल जब्त कर परिचालन पूर्णतः बंद करने के निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा एवं वाहन फिटनेस पर विशेष जोर
- सभी ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्रवाई करने का आदेश।
- एनएच-327ई पर चिन्हित स्थलों पर टर्न शिफ्ट करने और भौतिक निरीक्षण के निर्देश।
- जिले के सभी स्कूल वाहनों का फिटनेस परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने तथा बिना फिटनेस के वाहनों को बच्चों के परिवहन से रोकने के निर्देश।
बैठक में डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआई, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। अंत में सभी विभागों को अपने-अपने टारगेट व अचीवमेंट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।