अजब-गजबब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एफ आई आर  के बावजदू ज़न सहकारी डिग्री कॉलेज बराप में यथा स्थिति बरकरार,छात्राओं से नामांकन के नाम हो रही है अवैध वसूली।….

* Vksu आरा के सभी कॉलेजों में छात्राओं से नामांकन में लिया जा रहा है लेसा

*-स्नातकोत्तर तक कि पढ़ाई में नामांकन के समय छात्राओं से किसी तरह नहीं लेना है शुल्क

*-नामांकन के समय सभी कॉलेजों द्वारा छात्राओं से की रही है अवैध वसूला

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा अंतर्गत सभी महाविद्यालयो में सरकार के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।सरकार के संकल्प पत्र संख्या 15M1-197/2014 के अनुसार सभी महाविद्यालय में अनुसूचित जाति,जन जाति के छात्रों एवम सभी कोटि के छात्राओं से अंगीभूत या संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के समय किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेने का आदेश पारित हुआ है।लेकिन इस नियम का पालन किसी भी महाविद्यालय के द्वारा नहीं किया जा रहा है,चाहे इंटर हो या डिग्री।लेकिन हर महाविद्यालय अपनी सुविधानुसार ऐसे छात्र-छात्राओं का दोहन करते रहते है और इसकी जानकारी विश्वविद्यालय से लेकर सरकार के अधिकारियों तक है।

एफआर के बावजदू ज़न सहकारी डिग्री कॉलेज बराप में यथा स्थिति बरकरार

ऐसे ही मामले को लेकर भोजपुर जिला अंतर्गत बराप गांव निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह ने जन सहकारी डिग्री कॉलेज बराप गड़हनी में बिना सबन्धन के हो रहे छात्र-छात्राओं के नामांकन एवम अनुसूचित जाति/जनजाति एवम सभी कोटि की छात्राओं से हो रही अवैध वसूली के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय पटना में पीआईएल दायर किया है।सिडब्ल्यूजेसी संख्या 19936/19 में दिनांक 16-12-2019 को हुई सुनवाई के आलोक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने कॉलेज के प्राभारी प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार पांडेय एवम शासी निकाय में अन्य संलिप्त पदाधिकारीयो के विरुद्ध गड़हनी थाना में कांड संख्या 159/19 दिनांक 18-12-19 को दायर किया।जिसमें सेशन कोर्ट से श्री पांडेय की जमानत याचिका रद्द की गई।इसके पूर्व विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति/जनजाति एवम सभी कोटि की छात्राओं से की वसूल की गई अवैध राशि को लौटाने का आदेश पत्रांक संख्या DSW/1499 द्वारा दिया था इसके बावजूद नहीं लौटाई गई।

लोकहित याचिका और एफआर के बावजूद इस महाविद्यालय में आज भी छात्र छात्राओं से अवैध वसूल जारी है।इसी लोक हित याचिका के आलोक में विश्वविद्यालय में सबंधित कॉलेज के शासी निकाय को दिनांक 4-01-2020 को भंग कर दिया था और तत्तकालीन सचिव अनुमंडलाधिकारी सदर आरा श्री अरुण प्रकाश को सरकारी प्रतिनिधि के पद से हटा दिया था।विश्विद्यालय के सिंडिकेट के दिनांक 04-01-2021 के मद से सिंडिकेट कि बैठक में मद संख्या बीस में एफआर दर्ज प्रभारी प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार पांडेय को हटाकर अन्य वरीय शिक्षक को प्राभारी प्राचार्य बनाने का निर्णय हुआ था बावजूद आज तक उस निर्णय का अनुपालन तदर्थ समिति ने नहीं किया।तदर्थ समिति में वर्तमान में सचिव अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम हैं।बावजूद जन सहकारी डिग्री कॉलेज में छात्राओं से नामांकन में अवैध वसूली जारी है।कमोबेश वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयो में छात्राओं से नामांकन के समय अवैध वसूली जारी है।प्रश्न उठता है कि सरकार के अधिकारी व कर्मी सरकार के नियमों का अनुपालन ही नहीं करवाते हैं तो यह नियम बनावाए क्यों जाते हैं।नामांकन में हो रहे अवैध वसूली मामले में छात्र कल्याण पदाधिकारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने कहा की छात्राओं से नामांकन के समय किसी तरह का पैसा नहीं लेना है,मामला संज्ञान में आया है इसे देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button