मुख्यमंत्री निश्चय योजना नल जल बनी शोभा की वस्तु लाखो रुपए खर्च के बाबजूद भी ग्रामीणों को नही मिला पानी

गया / सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी प्रखंड अंतर्गत आमाकुमा पंचायत के मखपा गाँव में नल जल योजन के तहत ग्रामीणों को 6 महीनों से नही मिला रही है एक भी बूंद पानी बिहार सरकार के नल जल योजना के तहत लाखो रुपया खर्च करने के बाबजूद भी 6 महीनों से पानी का एक भी बूंद ग्रामीणों को नसीब नही हुआ है। ग्रामीण ने बताया कि हमारे गाँव मे नल जल योजना के करीब 6 महीनों से बंद पड़ा है कहीं-कहीं तो अभी तक नल भी नहीं लगा है नल जल योजना का देख रेख करने वाला कोई नही है। बिहार सरकार तो नल जल योजना में लाखों रुपया खर्च कर गाँव गाँव मे नल जल पहुँचा दिया है लेकिन ऐसे में एक सवाल उठता है की सात निश्यच योजना के तहत लगाए गए नल जल को देखने एवं इसका मेंटेनेंस करने वाला कोई नही है गाँव मे नलजल योजना का काम पूरा होने के बाद कई अफसर या मेंटेनेंस का कार्य देखने वाला अपने जिम्मेवारी अच्छी तरह नही निभाते हैं । जिसका खामियाजा ग्रामीण जनता को भोगना पड़ता है। ज्यादा कर लोग बताते है कि पानी के लिए बूंद बूंद तरस रहे है लेकिन क्या करे कोई भी सुनने को तैयार नही है।सिर्फ अस्वासन के अलावा कोई सुनने वाला नही है।