ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जिला प्रशासन पटना के लाख कोशिश के बाबजूद पटना नगर निगम प्रशासन फेल।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -पटना नगर निगम पटना को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए लाख दावा कर ले लेकिन सच्चाई यह है 15 से25 सेंटीमीटर वर्षा होने के बाद किस तरह बांकीपुर अंचल अंतर्गत कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने जलजमाव हुआ है, जिसे आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं। इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले लोग पानी में पैर रखकर अस्पताल में प्रवेश कर रहे हैं जिससे अस्पताल परिसर का वातावरण दूषित हो रहा है साथ ही अनेक बीमारियां इस गंदे पानी से बढ़ रही है।
तो फिर नगर निगम के अधिकारी इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? पटना को स्मार्ट सिटी बनाने वाले अधिकारी कहां है।