राज्य

पलामू प्रमंडल के मंत्री होते हुए भी प्रमंडल वासियों को एक-एक बूंद के लिए तरसा रहे हैं मंत्री जी – मनोज सिंह

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू में विकराल गर्मी, बिजली, पानी, बालू, खाद, बीज और चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे जन मुद्दे को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी पलामू के तत्वाधान में आक्रोश रैली निकाली गई और सम्हारणालय का घेराव कर आक्रोस प्रदर्शन किया गया गया।
आक्रोश रैली की शुरुआत मेदिनीनगर रेड़मा काली मंदिर के सामने इरिगेशन ऑफिस के मैदान से हुई जो की रेड़मा चौक ओवर ब्रिज होते हुए कचहरी में प्रवेश की और समाहरणालय पहुंचकर भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित बिजली पानी एवं बालू की समस्या से त्रस्त आम जनों ने आक्रोश प्रदर्शन किया एवं समाहरणालय का घेराव कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

समाहरणालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि पलामू में झुलसाने वाली गर्मी के बीच बिजली की कटौती और बूंद बूंद पानी के लिए तरसते लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
पलामू प्रमंडल के जलापूर्ति मंत्री होते हुए भी पलामू के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।लोग बिजली-पानी के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और सरकार बेफिक्र है। बालू की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि बोरा से बालू लाने पर भी प्रशासन उनसे पैसे वसूल रही है पलामू चारों ओर से नदियों से घिरा हुआ है फिर भी लोग बालू के लिए तरस रहे हैं और यहां के बालू को सरकार बाहर भेज कर बेच रही है। सारे निर्माण कार्य ठप पड़ चुके हैं और स्थानीय मजदूर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं।

भाजपा पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि यह सरकार महिला, किसान और मजदूरों की विरोधी है. एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान है ऊपर से नहाने के लिए तो दूर पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा ठीक से बिजली नहीं मिल रही है, यदि बिजली पानी बालू गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था और खाद्य बीज के वितरण की स्थि‍ति में सुधार नहीं हुआ, तो भाजपा इस से भी बड़ा और उग्र आंदोलन छेड़ेगी।

डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि अगर इस आक्रोश प्रदर्शन के बाद सरकार नहीं चढ़ती है और बिजली पानी बालू खाद्य बीज एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं करती है तो आगे इससे भी बड़ा आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे लोग घर बनाने के लिए भी बालू लाते हैं तो स्थानीय प्रशासन उनको पड़कर उनसे पैसे वसूलते हैं और पैसे वसूली कर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को कमीशन पहुंचाया जाता है। भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है किसी भी अंचल कार्यालय में बिना पैसे दिए कोई कार्य नहीं होता है जनता को यह जानने की जरूरत है कि आज जमीन को लूटने में अगर किसी का हाथ है तो वह अंचल कार्यालय के अधिकारियों का है।
नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है ताकि टैंकर से पानी पहुंचाया जाए और सरकार को इसका बड़ा मुनाफा मिले।

पांकी विधायक शशि भूषण मेहता ने चंपई सोरेन सरकार पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए. कहा कि चंपई सोरेन की सरकार जनता के लिए सबसे जरूरी बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा देने में विफल रही है. भीषण गर्मी में बिजली और पानी नहीं मिलने से आम लोग हलकान-परेशान हैं. सरकार की नीयत में ही बेइमानी है. इससे सरकार के प्रति‍ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है सीएम चंपई सोरेन राज्‍य के विकास की जगह अपने परिवार और चहेते विधायकों के विकास में लगे हुए हैं।

विधायक छतरपुर पुष्पा देवी ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की लूट मची है. रघुवर सरकार में जहां रोज 22 घंटे बिजली मि‍लती थी, चंपई सोरेन के शासन में जनता पानी और बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड सरकार निकम्मी हो गई है. विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है भीषण गर्मी में चंपई सोरेन की सरकार लोगों को पीने के पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करवा रही है।बिजली की भारी कटौती से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने परिवार और अपने विधायकों को समृद्ध बनाने में लगी है, लेकिन राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कर समिति के सदस्य विनोद सिंह अविनाश वर्मा अजय तिवारी विभाकर नारायण पांडे कर्नल संजय सिंह इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कर समिति के सदस्य श्याम नारायण दुबे विनोद सिंह अविनाश वर्मा अजय तिवारी विभाकर नारायण पांडे कर्नल संजय सिंह उदय शुक्ला दुर्गा जौहरी मंगल सिंह विजय ओझा जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता jसुनील पासवान अरविंद सिंह सुरेंद्र विश्वकर्मा ज्योति पांडे अभिमन्यु तिवारी शिवकुमार मिश्र सोमेश सिंह धीरेंद्र दुबे विजय ठाकुर रूपा सिंह सीटू गुप्ता मंजू गुप्ता पिंकी विश्वकर्मा सुमन सिंह रूबी सिंह शंकर गुप्ता स्वेतांग गर्ग विपुल गुप्ता अजय सिंह अविनाश सिंह छोटू सुनील पांडे शशि भूषण पांडे जवाहर चंद्रवंशी विजय पाठक बबन राम अमरेश तिवारी संजय सिंह संतोष पांडे राकेश पांडे रामनरेश यादव महादेव प्रसाद यादव बल्लू बलराम प्रेम सागर सिंह सुशील ठाकुर शंभू पासवान सिकंदर चौधरी अजीत चंद्रवंशी अमित शर्मा जितेंद्र तिवारी शत्रुघ्न सिंह अजीत चंद्रवंशी संतोष पांडे भोला पांडे एवं काफी संख्या में भाजपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button