किशनगंज में PMAY एवं SBM/LSBA योजनाओं की प्रगति पर उपविकास आयुक्त ने की विस्तृत समीक्षा

किशनगंज,07दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एवं स्वच्छ भारत मिशन/LSBA योजनाओं की प्रगति को लेकर शनिवार को DRDA स्थित कनकई सभागार में देर शाम तक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त (DDC) प्रदीप कुमार झा ने की। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक में PMAY के तहत द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों द्वारा अब तक अपूर्ण पड़े आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवास सर्वेक्षण से जुड़े विवरणों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया।
स्वच्छता से जुड़े एजेंडे पर चर्चा करते हुए उपविकास आयुक्त ने SC-ST टोलों में IHHL निर्माण की प्रगति, CSC के निर्माण एवं उपयोगिता, WPU की कार्यशीलता और SLWM से संबंधित उपयोग प्रमाणपत्र (UC) की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की।
DDC श्री झा ने सभी BDO एवं BC को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक WPU की कार्यक्षमता सुनिश्चित की जाए। साथ ही गीले कचरे से जैविक खाद के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं आवास से संबंधित सभी लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों, यह जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।



