शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रवातीय तूफान यास से होने वाली क्षति की उपायुक्त ने की समीक्षा….

सख्ती और विनम्रता से हो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों का अनुपालन….
अगले दो दिनों तक खराब मौसम को देखते हुए सतर्क व सावधान रहने की जरूरतः-उपायुक्त….
वैक्सीनशन की गति पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता:- उपायुक्त….
राजीव कुमार –उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में चक्रवातीय तूफान यास को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली क्षति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बिंदुबार तरीके से सभी प्रखंडो के तहत की गई तैयारियों व तूफान यास से होने वाली क्षति के त्वरित समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों (विद्युत, पेयजल, पथ प्रमंडल, दूरसंचार) को निर्देशित किया कि चक्रवर्ती तूफान के कारण काफी तेज आंधी, वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए टीम भावना के साथ जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है, ताकि किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने व्यवहार में विनम्रता के साथ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जो पाबंदियां लगाई गई है, उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी को दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में यह सबसे असरदार कवच है। ऐसे में जिला अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनशन को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करते हुए रोजाना कम से कम 3000 हजार लोगों को कोविड टीका देना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से कोविड का टीका लगाया जा सके।
इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, प्रशासक – सह – नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर/मधुपुर, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी देवघर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर / सारठ / मधुपुर, टीम कमाण्डर , एन०डी०आर०एफ, कार्यपालक अभियंता , विद्युत कार्य प्रमण्डल , धनबाद, कार्यपालक अभियंता , विद्युत आपूर्ति प्रमंडल , देवघर, कार्यपालक अभियंता , पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल , देवघर / मधुपुर, कार्यपालक अभियंता , पथ प्रमण्डल , देवघर, कार्यपालक अभियंता , भवन प्रमण्डल , देवघर, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।