उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया.जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया.जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में चैनपुर से आयी नेहा कुमारी ने उपायुक्त के समक्ष अपने ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किये जाने को लेकर शिकायत किया.उन्होंने डीसी से कहा कि दहेज की मांग को लेकर उनके ससुराल वाले उससे मारपीट करते हैं इसकी शिकायत उसने चैनपुर थाने व महिला थाने में की लेकिन अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है इसपर उपायुक्त ने महिला थाना प्रभारी को कॉल कर एफआईआर दर्ज करने की बात कही.इसी तरह लघु सिंचाई मेदनीनगर प्रमंडल के रिटायर्ड जंजीरवाहक दिनेश प्रसाद सिंह ने उपायुक्त को बताया कि महालेखाकार रांची द्वारा उनको सेवानिवृत्ति के उपरांत उपादान की स्वीकृति प्रदान किया गया है परंतु कोषागार पदाधिकारी पलामू द्वारा स्वीकृति आदेश की कोषागार प्रती गुम हो जाने के कारण उनका भुगतान लंबित है.अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने उपादान भुगतान करवाने हेतु अनुरोध किया इसपर उपायुक्त ने कोषागार पदाधिकारी को अपने कार्यालय में बुलाकर रिटायर्ड कर्मी के उपादान भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया.इसी तरह छतरपुर से आयी मालती देवी ने कहा कि उनका एकमात्र मकान एनएच 98 के नवनिर्माण सड़क के क्षेत्र में आ गया है जिसका पुनः मूल्यांकन की आवश्यकता है उन्होंने डीसी से इस विषय पर पुनः मूल्यांकन हेतु अनुरोध किया इसपर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भू-अर्जन विभाग के अमीन को बुलाकर उचित कार्रवाई करने की बात कही.इसी तरह सेवानिवृत्ति शिक्षक उमेश प्रसाद चौधरी ने भी उपायुक्त से रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन व अन्य पावना नहीं मिलने की शिकायत की जिसके बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को उचित कार्रवाई करने की बात कही।
उपायुक्त ने विभिन्न मामलों को लेकर कई बीडीओ-सीओ को किया फोन
जनता दरबार में आये विभिन्न फरियादियों के मामलों के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने सदर सीओ,जिला शिक्षा अधीक्षक,मनातू सीओ, हुसैनाबाद एसडीओ विभिन्न अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट फोन कर मामलों का तेज़ गति से निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।इसी तरह आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।