आरा :-जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन ने विद्यालय अवधि के बाद ही प्रधानाध्यापक शिक्षकों को जातीय जनगणना करने का जारी किया आदेश

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/गडहनी। बिहार जाति आधारित जनगणना के नाम पर जिले के सभी प्रखण्ड मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये वैसे सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन ने आदेशित किया है कि वे शीघ्र ही अपने मूल विद्यालय मे योगदान सुनिश्चित करें और प्रखण्ड कार्यालय मे नवप्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने मूल विद्यालय मे बने रहेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा के अधिकार आरटीई का हवाला देते हुए कहा कि विद्यालय अवधि के पश्चात ही प्रधानाध्यापक, शिक्षकों से जातीय जनगणना का कार्य लिया जा सकता है लेकिन कुछ प्रखण्डो से शिकायत मिली थी कि बिडीओ द्वारा मनमानी व धौंस दिखाकर डरा धमकाकर शिक्षको को प्रखण्ड कार्यालय मे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो की माने तो कुछ शिक्षक की प्रतिनियुक्ति एक साल से प्रखण्ड कार्यालय मे की गई है जिससे विद्यालय मे पठन पाठन सहित विद्यालय की अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न नही हो पा रहा है।इनलोगो द्वारा जातीय जनगणना के नाम पर लगातार प्रधानाध्यापक, शिक्षको को परेशान किया जा रहा है।जबकि जनगणना मे मात्र प्रगणक पर्यवेक्षक के रूप मे प्रतिनियुक्त करने का निर्देश प्राप्त है।उन्होने सभी प्रखण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि गणना कार्य के नाम पर प्रधानाध्यापक शिक्षको को प्रखण्ड कार्यालय मे प्रतिनियुक्त नही रखें।
विद्यालय में पठन-पाठन एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य बाधित होने की संभावना
आरा/गडहनी। डीईओ मोहम्मद अहसन ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में पठन-पाठन के अतिरिक्त नामांकन, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने, पाठ्य पुस्तक वितरण, मध्यान भोजन योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की अधिकता रहती है इसी बीच जातीय जनगणना का भी कार्य प्रारंभ हो गया जिसमें बड़े पैमाने पर प्रधानाध्यापक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है साथ ही साथ जनगणना के नाम पर भी बिडिओ द्वारा प्रधानाध्यापक शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय में भी प्रतिनियुक्त रखा गया है जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य बाधित होने की संभावना है।