ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य

सीडीपीओ के समर्थन मे उतरी सेविका, कार्यालय पर किया धरणा प्रदर्शन….

सीडीपीओ के समर्थन मे उतरी सेविका, कार्यालय पर किया धरणा प्रदर्शन….

संयंत्र के तहत फंसाया गया सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद को।…

गुड्डु कुमार सिंह गडहनी (भोजपुर)। बाल विकास परियोजना कार्यालय गडहनी मे सीडीपीओ के समर्थन मे आँगनबाडी सेविकाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।जिसका अध्यक्षता आरा विधान सभा के पूर्व विधायक क्यामुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया। धरना को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र संख्या इक्कीस के सेविका कलावती देवी ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा फर्जी टीम बनाकर हमारे केन्द्र पर भेजा गया जो अपने आप को आईसीडीएस के निगरानी कर्मी बताते हुए केन्द्र का जाँच करने की संचालन सही नही करने की बात कह 20 हजार रूपये की मांग की गई। नही देने पर निलंबन करने की धमकी दी गई मजबूरन हमे 20 हजार रूपये देना पडा।पैसा मिलते ही ओ लोग चलते बने।उन्होने कहा कि फर्जी टीम का गठन करने वालों मे राकेश तिवारी, सूर्यकान्त सिंह उर्फ संजय सिंह जमीरूद्दीन अंसारी जो आँगनबाडी केन्द्र संख्या 4, 12, 36 के सेविका पति है।उन्होने कहा कि सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद को सुनियोजित तरीके से फंसाने का काम किया गया है।वहीं आँगनबाडी केन्द्र संख्या 43 की सेविका बेबी देवी ने कहा कि इनलोगो ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिये मुझे दुध घोटाला करने का आरोप लगाया।जबकि केन्द्र द्वारा प्रति लाभूकों के बीच दुध का वितरण किया जाता रहा है।सारे आरोप बेबुनियाद है।वही केन्द्र संख्या 01 के सेविका सीमा तिवारी का कहना है।

कि सीडीपीओ एवं सेविकाओं पर लगाये गए आरोप बेबुनियाद हैं।सेविका पतियों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पर अपनी पहुंच बनाने व धाक जमाने को लेकर गन्दी राजनीत के तहत ऐसा घिनौना काम किया है जिससे बाल विकास परियोजना कार्यालय का छवि धूमिल किया जा रहा है।इस मौके पर कृष्णा कुंवर, राधिका देवी, जुही, उषा देवी, किरण देवी, बेबी कुंवर, सावित्री कुमारी, इस्तेमाल जहाँ, मनोरमा देवी, रिंकी कुमारी, आशा देवी, गीता कुंवर, फुल कुमारी देवी, शारदा देवी, मीना देवी सहित सैंकड़ो आँगनबाडी सेविकाओ ने सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद की निलंबन वापसी लेने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरणा पर बैठी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button