ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

BMSICL के प्रबंध निदेशक तथा महाप्रबंधक को निलंबित करने कि माँग को लेकर प्रदर्शन एवं पुतला दहन पटना ,02 मार्च 2023

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार आधारभूत चिकित्सा सेवा निगम ,पटना के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक नजरें आलम भ्रस्टाचार में लिप्त है | निगम के लिए बनवाये गए भवन का निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने ,आउट सोर्सिंग कर्मियों को पीएफ लाभ से बंचित किये जाने के विरुद्ध मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सह- स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल निलंबित कर मामले कि जांच करवाने कि मांग किया है |

आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (पंजी ) के बैनर तले गर्दनीबाग़ में प्रदर्शन कर अधिकारीयों का पुतला दहन किया गया | प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगा झंडा लिए विधानसभा कि तरफ जाने कि कोशिश कर रहे थे किन्तु पुलिस कि घेराबंदी के कारण उन्हें रोक दिया गया | पुतला दहन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुये एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार चिकित्सा सेवा निगम (Bmsicl) को लूट का अड्डा बनाया गया है | उन्होंने कहा कि कमीशन नही दिये जाने के कारण , L- 1 घोषित होने बाद भी, एग्रीमेंट में तीन से छह महीनो बीत जाने के पाश्चत भी अग्रीमेंट नही लिया जा रहा है जिस कार्य में महाप्रबंधक रविंद्र संलिप्त है | जिनके माध्यम से भ्रस्टाचार कर वसूली कि राशि प्रवन्ध निदेशक को दिया जाता है |

उन्होंने कहा कि भ्रस्टाचार प्रमाणित होने के पश्चात् अधिकार्यो पर आजतक प्राथमिकी तक दर्ज नही किया गया जिसमें पांच कम्पनियो पर कार्रवाई शामिल है जबकि उच्चतम न्यायलय के अनुपालन आदेश वर्ष 2014 में slp civil 21643 विभाग एवं सरकार के संज्ञान में है जिसमें लगभग एक दर्जन पदाधिकारी दोषी है जिनसे माध्यम से सैकड़ो करोड़ रूपये कि राशि लुटा गया।

श्री त्रिभुवन ने कहा कि बिल्डिंग के तीसरे तल पर सीढ़ियों को बंद किये जाने से आपातकाल में कभी भी जीवन खतरे में पड़ सकती है जिससे सैकड़ो लोगों कि जान जा सकती है जिसे अबिलम्ब खोलवाई जाय| उन्होंने कहा कि एक – एक अभियंता को एक जिले से कई जिलों में प्रभार दिया गया है जिसके पीछे कि मंशा लूट एवं गबन से है।

आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राज्य प्रभारी श्री गोपाल जी सिंह कुशवाहा ने सभा को सम्बोधित करते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया कि ऐसे अधिकारी जो भ्रस्टाचार में लिप्त है जिसके कृत सरकारी कार्यक्रम में राशि कि अपव्यय करना बड़ा जुर्म है जिसे अबिलम्ब पद से हटाते हुये दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कि जाए।

सामजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट त्रिभुवन प्रसाद यादव ,श्री रविशंकर कुमार उर्फ़ रिंकू यादव, सुनील कुमार यादव ,मनोज सिंह पटेल ,चंद्रकांत सिंह आदि वक्ताओं ने राज्य सरकार से ऐसे कृत में संलिप्त अधिकारी को तत्काल सेवा से मुक्त करने का आग्रह किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!