ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला पदाधिकारी से उपभोक्ताओं की माँग, जिला पदाधिकारी एफसीआई गोदाम प्रबंधक पर करें एफआईआर,

सरकार के आदेशों को सरेआम एफसीआई गोदाम प्रबंधक उड़ा रहे हैं धज्जियां,

चंद डीलर को छोड़कर, कुटुम्बा प्रखंडर का डीलर भी हैं सहमें।

अनिल कुमार मिश्र:-औरंगाबाद (बिहार) 09 सितम्बर 2021:- एफसीआई का अवैध धंधा कुटूम्बा प्रखंड़ में सरेआम फल फूल रहा है और केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत मिलने.वाले 5 किलो चावल-गेहूँ के जगह गरीब सडे गले, चुनी खुदी चावल और गेहूँ खा रहे है।

अम्बा एफसीआई गोदाम से कुटूम्बा प्रखंड़ के कुछ डीलरों को छोड़कर चूनी खूदी मिला हुआ तथा सड़े गले चावल का आपूर्ति किया जाता है।

कुटूम्बा प्रखड़ के 20 से 40 फिसदी लोग राशन दूकान से सड़े-गले, चुनी- खूदी मिलाया हुआ अरवा चावल खाने को विवश है वहीं 60 से 80 प्रतिशत उपभोक्ता जनवितरण प्रणाली के दूकानदार से राशन का उठा कर बजार में गेहूँ चावल को बेच देते हैं,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!