ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : टीकाकरण कार्य में लापरवाही पर आशा कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण की मांग

ठाकुरगंज,15अक्टूबर(के.स.)। फरीद अहमद, प्रखंड स्वास्थ्य विभाग ने सिमलबाड़ी पूरब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आशा कार्यकर्ता रेखा ठाकुर को टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 अक्टूबर को नियमित टीकाकरण सत्र स्थल सिमलबाड़ी पूरब पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा बीएमसी यूनिसेफ की टीम द्वारा घर-घर एवं सत्र स्थल का अनुश्रवण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि डीयू लिस्ट में मात्र 9 बच्चों और 6 गर्भवती महिलाओं का नाम अंकित था, जबकि वास्तविक सर्वेक्षण में 65 बच्चे और 8 गर्भवती महिलाएं चिन्हित हुईं, जिनका टीकाकरण होना था।

इसके अलावा, कई ऐसे बच्चे पाए गए जिन्हें टीका नहीं दिया गया था, फिर भी सर्वे रजिस्टर में टीकाकरण की तारीख दर्ज थी। वहीं कुछ बच्चों के नाम सर्वे पंजी में दर्ज ही नहीं किए गए थे। इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए, संबंधित आशा फैसिलिटेटर निरोला दास, एएनएम ब्यूटी कुमारी और आशा कार्यकर्ता रेखा ठाकुर को आदेश दिया गया है कि वे 22 अक्टूबर 2025 तक घर-घर सर्वे पंजी का अद्यतन कार्य पूरा कर कार्यालय में रिपोर्ट जमा करें।
साथ ही, रेखा ठाकुर से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस परिस्थिति में टीकाकरण सत्र स्थल पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नाम सर्वे पंजी में दर्ज नहीं थे।

विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में आशा फैसिलिटेटर और संबंधित आशा से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु नहीं हुआ। उनका पक्ष मिलते ही लिख दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!