किशनगंज : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली विकास माॅडल पुरे देश के लिए आवश्यक है : शाह आलम

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र निवासी समाजसेवी व्यक्ति शाह आलम ने आज यहाँ एक ब्यान जारी कर कहा कि दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो विकास माॅडल दिया है उसकी देश के सभी राज्यों को आवश्यकता है। शाह आलम ने कहा कि गुजरात में जिस प्रकार आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेज़ गती से उपर उठा है उससे यह स्पष्ट होता है कि गुजरात अब बीजेपी के जन विरोधी नीतियों से स्वतंत्र होगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि बिहार में भी आम आदमी पार्टी को चुनाव लड़ायें ताकि बिहार की जनता को भी आम आदमी पार्टी के जनहित कार्यो से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि अगामी चुनाव में ख़ास कर सिमांचल में अपना उम्मीदवार दें जिससे किशनगंज, अररिया, पुणियाँ, कटिहार, आदि जो सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है इसका विकास हो। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में जब से देश आजाद हुआ तब से लेकर आज तक जितने सांसद विधायक बने और जितनी सरकारें आई सबने केवल झूठे एवं खोखले वादे किये काम किसी ने नहीं किया और ना ही किसी ने इन बदहाल इलाकों खासकर किशनगंज, बहादूरगंज और टेढागाछ पर ध्यान आकर्षित किया जिसके परिणाम स्वरूप आज हम बदहाली एवं पिछड़ेपन की मार झेलने को विवश हैं। शाह आलम ने कहा कि यहाँ के समाज के लोगों से चुनाव में बड़े बड़े वादे कर नेतागण चुनाव जीतने के बाद हमारी ओर मुड़ कर देखते भी नहीं हैं लेकिन हमें विश्वास है कि यदि आम आदमी पार्टी बिहार की सत्ता में आती है और हमारे इन क्षेत्रों से आम आदमी पार्टी के सासंद, विधायक बनते हैं तो इन क्षेत्रों की काया पलट होगी और हम भी विकास का हिस्सा बनेंगे। लिहाजा यह समय की पुकार है कि आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे अपनी सरकार बनाने का प्रयास करे तभी हमारे क्षेत्र की समस्या दुर होगी।