
राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर अवैध और नकली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।पटना पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पटना के जक्कनपुर से करोड़ों रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं।इस मामले मे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई नकली दवा की बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ के पास हैं।एक्सपायर्ड दवाओं की बोतल में केमिकल मिलाकर बेचा जाता था।इसका सरगना रमेश पाठक है जो कबाड़ी का धंधा करता है और कबाड़ी में लाई गईं एक्सपायर्ड दवाओं के बोतल में नकली दवाएं डालकर बेचता है।पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नकली दवा और एक्सपायरी डेट की दवा को नये लेबल लगाकर सप्लाई करनेवाले गिरोहों का पुलिस और दवा विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से काफी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के नकली दवा मिली है जिसमें नया लेबल लगाकर सप्लाई की जाती थी।नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना रमेश पाठक है जो कबाड़ी में फेंकने के नाम पर ले जाता था और उसमें नकली केमिकल्स मिलाकर दवा को बाजार में सप्लाई करता था।पटना के अलावा कई जिलों में भी नकली दवाओं की सप्लाई की जाती थी।
रिपोट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 180
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!