विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्या का निराकरण हेतु SDO विद्युत विभाग के साथ डेहरी के समीर कुमार ने किया निरीक्षण..

डेहरी/शिव कुमार ओझा, डेहरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या23 के ईदगाह मुहल्ला में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्या का निराकरण हेतु SDO विद्युत विभाग के साथ डेहरी के युवा समाजसेवी समीर कुमार ने ईदगाह मोहले का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद समीर कुमार ने कहा कि कुछ लोगो ने सूचना दिया था कि ईदगाह मोहले में बिजली की समस्या हो रही है इस विश्ण गर्मी में बिजली के परेसानी के कारण बहुत दिकत हो रहा है उसी को लेकर आज मैंने निरीक्षण किया है जल्द ही इस समस्या से लोगो को निजात मिल जाएगा। साथ ही आपको बताते चले कि ईदगाह मोहले के पास खुला नाला होने के वजह से भी लोगो को काफी दिकत का सामना करना पड़ता है।समीर ने इस समस्या को भी जल्द ठीक करवाने का वादा किया साथ ही ईदगाह मोहले के सैफुल हक ने बताया कि इस खुले नाले की वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार लोग इस नाले में बाइक लेकर गिर गए है।