प्रमुख खबरें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत दुखद

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपया मुआवजा देने और घायलों को मुफ्त में इलाज करने की मांग की है। साथ ही इस हादसे के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेवार बताते हुए इस्तीफ की मांग है।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना अत्यंत दुखद है। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।
प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे।
सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो मृतक में अधिकांश बिहार के ही लोग होते हैं ।15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में भी बिहार के नौ लोगों की जान चली गई। इसी तरह महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में 29 जनवरी 2025 को जो भगदड़ मचा था। उसमें भी बिहार के नौ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ो लोग आज भी गुम हैं। इस तरह की घटना काफी दुखद और पीरा दायक है। इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें। सरकार मृतकों के आश्रितों को 25- 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा करें और घायलों को इलाज मुफ्त में कराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!