अपराधझारखंडविचार

पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले लोकतंत्र के लिए खतरा :- आई जे ए

गुड्डी साव

पटना राज्य में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों के मनोबल ने बिहार सरकार के क्राइम करप्शन पर जीरो टॉलरेंस को हासिये पर ला दिया है।बीते दिनों समस्तीपुर में थानाध्यक्ष की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया वही शुक्रवार को अहले सुबह अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के दैनिक अखबार के संवाददाता विमल कुमार यादव की अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर बुलाकर गोलियों से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस घटना का इंडियन जर्नलिस्ट ने घोर निंदा किया है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट एवं उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बयान जारी कर कहा कि पत्रकारों पर हो रहे कातिलाना हमला लोकतंत्र के लिए खतरा है। सरकार सूबे में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल रही है।उसी का नतीजा है कि पुलिस पदाधिकारियों को भी निशाना बनाया जाने लगा है।उन्होंने कहा यह सूबे में गिरती कानून व्यवस्था को दर्शाता है। जब इस राज्य में सरकार, न्यायपालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच दिन रात का भेद मिटाकर कड़ी का काम करने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, तो आमलोगों की स्थिति क्या होगी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। संगठन के प्रदेश इकाई ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने, स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा देने एवं दिवंगत पत्रकार के एक आश्रित को नौकरी तथा 25 लाख रुपए मुआवजा की मांग भी किया है।अध्यक्ष ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन आगामी 20 अगस्त को लखीसराय में होने वाले राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मेलन में घटना एवं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग करेगी।तथा पांच सदस्यीय कमिटी बनाकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराएगी।मुख्यमंत्री के द्वारा पत्रकार की हत्या पर संजीदगी दिखाने के लिए जहाँ आभार प्रकट किया वही सरकार से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने एवं पत्रकारों के द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर जब सूचना देने पर सुरक्षा की जिम्मेवारी लेने की मांग किया है।

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है तथा आये दिन आम जनमानस से लेकर पत्रकारों की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है।संगठन के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न जिलों में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना भी किया।नवादा में प्रमंडलीय अध्यक्ष राकेश रोशन ,नरेंद्र सिंह,उदय भारती, मनीष कमलिया,विजय कुमार,सुल्तान अख्तर,राजेन्द्र कुमार ,निर्भय कुमार,राय रणजीत कुमार सिन्हा,राजीव कुमार,प्रदीप कुमार,कृष्ण कुमार चंचल,विनीत कुमार सहित दर्जनों पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए दिवगंत पत्रकार को श्रद्धांजलि दिया।

Related Articles

Back to top button