अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बंगाल के मलद्वार में किशनगंज निवासी युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका

किशनगंज,03 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के दिलावरगंज मोहल्ले के रहने वाले चंदन चौहान (उम्र लगभग 45 वर्ष) का शव मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मलद्वार इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। यह घटना बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर घटी।

सूचना मिलते ही ग्वालपोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। ग्वालपोखर थाना अध्यक्ष नीम भूटिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। आशंका है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। शव पर घाव के कई निशान पाए गए हैं। मामले के पीछे जमीनी विवाद की संभावना भी जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मृतक चंदन चौहान दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं – एक पुत्र और दो पुत्रियाँ। उनका पुत्र राजेश ई-रिक्शा चलाता है। परिजनों ने बताया कि चंदन सोमवार की शाम घर से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे। अगले दिन सुबह मलद्वार इलाके में शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों ने चंदन की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

बंगाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच प्रारंभ कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके। वहीं, ग्वालपोखर थाने की पुलिस ने इस मामले को लेकर बिहार के सदर थाना से भी संपर्क किया है। सदर थाना पुलिस ने बंगाल पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

घटना से इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button