अररिया : टीबी उन्मूलन के प्रयासों में लायें तेजी: डीडीसी
डीडीसी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक
अररिया, 17जून (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से विभागीय कार्य व उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गयी। बारी बारी से विभिन्न स्वास्थ्य इंडिकेटरों पर चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा अपेक्षित सुधार को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ राजेश, डीआईओ डॉ मोईज, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे। समीक्षात्मक बैठक में जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर किये जा रहे प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने टीबी मरीजों की खोज व उपचार संबंधी सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाते हुए निक्षय पोषण योजना का लाभ ससमय मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिये उप विकास आयुक्त महोदय ने वीएचएसएनडी सेवाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी नियमित रूप से वीएचएसएनडी साइट का निरीक्षण व अनुश्रवण करें। बीएलटीएफ की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने नियमित रूप से इसके आयोजन पर जोर दिया। ताकि विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायी जा सके। मातृ-शिशु संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के क्रम में एएनसी जांच व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को लेकर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा कई जरूरी निर्देश दिये गये। इसके अलावा बैठक में जन आरोग्य समिति के गठन, आरबीएसके, जननी बाल सुरक्षा योजना, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, एम आर उन्मूलन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।