किशनगंज : मतदाता सूची अद्यतन को लेकर डीडीसी की राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

किशनगंज,30अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्तियों के संदर्भ में 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि SIR प्रारंभ होने से पूर्व ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,20,760 थी, जिनमें से अब तक 2,91,509 मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें अपलोड किया गया है। शेष बचे 29,251 मतदाताओं के विश्लेषण में 8,489 मृत, 7,666 Untraceable/Absent, 10,777 स्थायी रूप से पलायन और 2,319 डुप्लीकेट प्रविष्टि के रूप में चिन्हित किए गए हैं।
बैठक के दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे ऐसे योग्य मतदाताओं को प्रेरित करें जिन्होंने SIR के दौरान प्रपत्र नहीं भरा है, या वांछित दस्तावेज जमा नहीं कर पाए हैं, वे प्रपत्र-06 के माध्यम से अपना विवरण Annexure-D के साथ भरें। साथ ही, वे सभी युवा जो 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, एवं वे महिलाएं जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है, उन्हें नामांकन के लिए जागरूक किया जाए।
इसके अतिरिक्त, अयोग्य पाए गए मतदाताओं के नाम सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र-07 भरवाने और BLA के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने पर भी बल दिया गया। अब तक प्राप्त प्रपत्र-06, 07 एवं 08 के आधार पर प्रपत्र-09, 10 एवं 11 की प्रतियां भी सभी दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी गईं।
बैठक में निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची सुनिश्चित करने हेतु सभी राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई।