किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी ने चिराग पासवान से की शिष्टाचार मुलाकात
किशनगंज चुनाव को लेकर हुई विशेष चर्चा

किशनगंज,09मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से शुक्रवार को दिल्ली स्थित पंचशील भवन मंत्रालय में पार्टी के युवा प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई।बैठक में संगठन को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों को लेकर रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। चिराग पासवान ने गोस्वामी को संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। माना जा रहा है कि यह मुलाकात पार्टी की चुनावी तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से की गई है।