ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिनांक 25.08.2022 जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उदय नारायण राय ऊर्फ भोला बाबू का निधन ।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- दिवंगत भोला बाबू का पार्थिव शरीर बिहार विधान परिषद् लाया गया। माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकूर ने भोला बाबू को श्रद्धांजली एवं पुष्प अर्पित करते हुए गहरा दु:ख एवं शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भोला बाबू एक कुशल राजनेता, समाज सेवी एवं जमीन से जुड़े व्याक्ति थे। स्‍व० राय अपने क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिए सदैव प्रयत्‍नशील रहते थे। उनके निधन से हम सब काे अपार दु:ख हुआ है। ईश्‍वर दिवंगत आत्‍मा को चिर-शांति व शोक-संतप्‍त परिवार को धैर्य एवं सहनशक्ति प्रदान करें।

वह राघोपुर से बिहार विधान सभा के सदस्य थे एवं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकारों में राज्य के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया। वह 1980, 1985 और 1990 के बिहार विधानसभा चुनावों में तीन बार विधान सभा के सदस्य (विधायक) के रूप में चुने गए। स्व० राय वर्ष 1995, 1998 एवं 2006 में बिहार विधान परिषद् के सदस्य रहे थे।

माननीय उप मुख्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सदस्य श्री नवल किशोर यादव, विधायक श्री ज्ञानेश्वर सिंह ज्ञानू, पूर्व सांसद श्री साधु यादव सहित विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार, परिषद् के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने भी श्रद्धांजली अर्पित की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!