प्रमुख खबरें

नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा बना विकास का केंद्र, समृद्धि यात्रा में कई ऐतिहासिक परियोजनाओं को मिली रफ्तार – डा0 जितेन्द्र कुमार

मुकेश कुमार।जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डा0 जितेन्द्र कुमार ने सोशल संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान दरभंगा जिले को विकास की एक और बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर उन्होंने 138 करोड़ रुपये की लागत से कुल 90 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर यह स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार दरभंगा को उत्तर बिहार के विकास का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इन योजनाओं में 105 करोड़ रुपये की लागत से 50 योजनाओं का शिलान्यास तथा 33 करोड़ रुपये की लागत से 40 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का अवलोकन किया तथा जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 23,384 समूहों और 93,536 जीविका दीदियों को 311 करोड़ 79 लाख रुपये की बैंक क्रेडिट लिंकेज सुविधा का सांकेतिक चेक प्रदान किया। इसके साथ ही नारी शक्ति योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को चेक और बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की चाबी भी सौंपी गई, जो महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रगति यात्रा के दौरान चिन्हित कमियों को दूर करने के लिए दरभंगा जिले की 8 नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिन पर तेजी से कार्य हो रहा है। सात निश्चय-3 के तहत वर्ष 2025 से 2030 के बीच दरभंगा में रोजगार, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में अनेक नई योजनाएं लाई जाएंगी। जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, डेयरी विकास, सभी प्रखंडों में आदर्श विद्यालय एवं डिग्री काॅलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट अस्पताल तथा खेलों के लिए सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना का लक्ष्य तय किया गया है।

दरभंगा का यह समग्र विकास मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच, सुशासन और निरंतर विकास नीति का परिणाम है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!