
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर-कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रमों की योजना बनाने और अभी तक की तैयारियों के समीक्षा हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के कोर कमेटी के सदस्यों की एक बैठक विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र और संचालन महासचिव दिनेश गुप्ता ने किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की शुरुआत प्रातः 09.00 बजे शहीद चौक (पूर्व कचहरी चौक) पर संगठन के द्वारा रिथ लेइंग और माल्यार्पण के द्वारा कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ प्रारंभ होगा। इस सार्वजनिक कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए नगर के सभी राष्ट्र भक्तों को आमंत्रित किया जाता है।
तत्पश्चात पूर्वाह्न 11.00 बजे से दीनदयाल स्मृति टाउन हॉल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान शहीदों के वीर नारियों और युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को आदर पूर्वक सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाएगी। वीर नारियों और युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों तथा राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गण मान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह के दौरान संत मरियम अकादमी के प्रतिभाशाली छात्रों के द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
टाउन हॉल में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिला के वीर सैनिक शिवजी सिंह, जिन्हे चलने फिरने में परेशानी है, को उनके घर जा कर संगठन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति पोलपोल स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि के साथ किया जायेगा।
आज के बैठक में जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, महा सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, सचिव सुनील कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, राजन सिंह, महावीर प्रसाद पाल, राजन सिंह, मुक्तेश्वर कुमार, रफीक अंसारी इत्यादि की सहभागिता रही।