झारखंडयोजनाविचार

भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के लिए मिलाप टीम के द्वारा सहायता शिविर का आयोजन किया गया – दामोदर मिश्र

नवेंदु मिश्र

  मेदिनीनगर – झारखंड की रांची सेना मुख्यालय से आई मिलाप टीम पलामू जिला मुख्यालय मेदनी नगर के जिला स्कूल मैदान में पलामू और गढ़वा जिला के पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए एक शिविर का आयोजन किया।  इस शिविर में दोनों ही जिला के सैकड़ो पूर्व सैनिक और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।

            पूर्वाह्न 10.00 बजे से पूर्व सैनिकों के लिए सहायता शिविर की शुरुआत हुई।  पलामू और गढ़वा जिला के पूर्व सैनिकों के डॉक्यूमेंट चेक किए गए और आवश्यक सुधार करने का सुझाव भी दिए गए।  शिविर में पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सहायता राशि और अनुदान के बारे में विस्तार से बताया गया।
        
             मिलाप टीम के लोग अपने साथ मोबाइल “सीएसडी कैंटीन”  भी लेकर आए थे।  दोनों ही जिला के पूर्व सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन से आवश्यक सामान की खरीददारी किया। पलामू में सीएसडी कैंटीन के कोई सुविधा नहीं होने के कारण यहां के पूर्व सैनिकों को रांची के सीएसडी कैंटीन के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है।  इस तरह की शिविर लगने से इस प्रमंडल के सैनिकों को बहुत मदद मिलेगी।   स्पर्श संबंधी समस्या,  डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट और पेंशन की विसंगतियों के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया और उसके समाधान के सुझाव दिए गए। 

             अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन कुछ समय अंतराल में फिर से किया जाएगा।  आज की शिविर में उपस्थिति कम थी।  आशा है कि भविष्य में होने वाले शिविरों में उपस्थिति बढ़ेगी। रांची से आने वाली टीम का कमान लेफ्टिनेंट संदेश तनवर कर रहे थे।  उनके सहायता के लिए  हवलदार क्लर्क शुभम ठाकुर, और नायब सूबेदार पंत सहित अन्य सैनिक इस शिविर के सामिल थे।

       

          

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!