किशनगंज : शीतला अष्टमी पर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़। विधि विधान से हुई माता शीतला की पूजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डेमार्केट शीतला मंदिर में बुधवार को शीतलाष्टमी पर मां शीतला की पूजा अर्चना विधि विधान से हुई। डेमार्केट शीतला मंदिर शहर का अत्यंत पुराना शीतला मंदिर है। पूजा में भक्तों की अच्छी खाशी भीड़ जुटी। मंदिर में माता की स्थायी प्रतिमा है। पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। शीतला पूजा में सबसे ज्यादा भीड़ डेमार्केट स्थित शीतला मंदिर में जुटती है। महिलाएं सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंचती है। ज्यादातर महिलाएं सुबह से दिनभर उपवास रहती है। संध्या में फल से उपवास तोड़ती है। पुरोहित जयहिंद मिश्रा ने बताया कि हर साल चैत मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाया जाता है। इस व्रत को करने से माता शीतला प्रसन्न होती है।माता की पूजा करने से ज्वर, पीतज्वर, फोड़े व फुंसी, नेत्रों के रोग, चेचक आदि दूर होते हैं। इस दिन शीतल जल से स्नान करने की परंपरा है।इस समय ग्रीष्म ऋतु का आरम्भ होता है। शीतल जल शरीर को निरोगी बनाता है।