किशनगंजज्योतिष/धर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : अमावस्या पर बूढ़ी काली मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

किशनगंज,18जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर, खगड़ा ढेकाबिंजा सहित विभिन्न मंदिरों में रविवार को अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई और दिनभर भक्ति का माहौल बना रहा।

बूढ़ी काली मंदिर में मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के दौरान मां काली के साथ मां शारदे, भगवान शिव एवं बजरंगबली की भी पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे और श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए।

मंदिर समिति के सचिव शुभजीत शेखर, मनोज मजूमदार एवं साधन दास ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसे धूमधाम से संपन्न कराया जाता है। पूजा के समापन के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान भक्त निखिल पाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

इसके अलावा खगड़ा ढेकाबिंजा, रूईधासा काली तला, डुमरिया एवं रोलबाग स्थित काली मंदिरों में भी अमावस्या पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई।खगड़ा ढेकाबिंजा काली मंदिर में पुरोहित सन्नी झा द्वारा पूजा कराई गई, जहां भक्त गौतम साह, दीपक साह सहित अन्य श्रद्धालु पूजा को सफल बनाने में जुटे रहे।

वहीं डुमरिया काली मंदिर में पुरोहित सुबोल चक्रवर्ती द्वारा माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!