प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पीएम मोदी को पोस्ट कार्ड प्रेषित कर जताया आभार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लाख कोशिशों के बाद भी राष्ट्र नायकों की उज्ज्वल कीर्ति को कोई रोक नही पाया और आगे भी रोक नही पायेगा क्यूंकि भारत पीएम मोदी की नेतृत्व में अपनी पहचान और प्रेरणाओं का पुनर्जीवित करने का संकल्प जारी रखेगा। उपरोक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के अगुवाई में पराक्रम दिवस पर PMनरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने एवं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय स्वंत्रता संग्राम के नायक एवं नायिकाओं को दिए जा रहे संम्मान पर ह्रदय से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पोस्ट कार्ड के जरिये पीएम को युवाओं संग साधुवाद और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कही। स्थानीय पोस्ट ऑफिस में पीएम को बधाई संदेश प्रेषित करने हेतु पहुँचे। युवाओं के गहमागहमी के बीच प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार व जिलाध्यक्ष श्री गोप ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय नेता जी व आजाद हिंद फौज के साथ-साथ उन स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों के स्वर्णिम क्रांतिकारी विरासत को आदरांजलि जिन्होंने अपना सब कुछ देश मे पर न्योछावर कर दिया। कहा कि आजादी के दशकों बाद देश प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में उन गलतियों को डंके की चोट में सुधार रहा है ठीक कर रहा है। उसी का परिणाम है कि शहीदों के सम्मान में वॉर मेमोरियल, बाबा साहेब अंबेडकर के गरिमा के अनुरूप पंचतीर्थ को विकसित करने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल यशगान में स्टैचू ऑफ यूनिटी, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मानने की शुरुआत कड़ी है, उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वीं बर्ष गाँठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव अभियान का समर्थन करते है जिसके माध्यम से देश को विस्मृत कर दिये गए अमर सेनानियों के सँघर्ष ओर बलिदान का परिचय प्राप्त होगा बल्कि नये भारत की भावी पीढ़ी उससे सदैव प्रेरित होती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!