किशनगंज : ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी, परिवहन विभाग बना मूकदर्शक
आखिर ओवरलोड पर कार्रवाई क्यों नही विभाग कर रहा है, क्या राज है..!

किशनगंज,04जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बहादुरगंज रूट के साथ-साथ पौआखाली डे मार्केट रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार जारी है। खासकर शाम होते ही भारी वाहनों की आवाजाही में तेज़ी आ जाती है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ओवरलोड वाहन न सिर्फ सड़कों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि दुर्घटना की संभावना को भी बढ़ा रहे हैं। इन रूटों पर पैदल चलने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन के कारण सरकारी राजस्व को भारी नूकसान हो रहा है।
सूत्र की मानें तो इलाके में एंट्री माफियाओं के रहमो-करम से ओवरलोड वाहनों को पास करवाया जाता है। ओवरलोड वाहनों का परिचालन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कम चौड़ी सड़कों से ओवरलोड वाहनों का रफ्तार देखर आप भी दंग रह जााायें। भारी भरकम डंपरों का परिचालन बिना किसी खौफ के जारी है। अगर वक्त रहते अगर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकारी राजस्व को तो क्षति हो ही रही है और सड़कें भी सही सलामत नहीं रहेगी।