15 जुलाई तक उत्तर कोयल नहर में पानी देना होगा, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन:-डॉ सुरेश पासवान..

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश पासवान ने उत्तर कोयल नहर में अभी तक पानी नहीं दीए जाने से भारी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि डबल इंजन वाली सरकार किसान विरोधी सरकार है।1 जुलाई 2020 को ही नहर में पानी मिलने की बात मुख्य अभियंता उत्तर कोयल जल संसाधन विभाग औरंगाबाद के द्वारा कहा गया था, लेकिन आज 13 जुलाई तक पानी नहीं मिलना यह साबित करने के लिए काफी है कि बिहार सरकार और भारत सरकार दोनों किसान विरोधी है।आज मैंने ई. नसीम अहमद, मुख्य अभियंता उत्तर कोयल, ई. विनय कुमार, अधीक्षण अभियन्ता उत्तर कोयल और वाप्कोस के निदेशक ईं. राघवेन्द्र सिंह से वार्ता कर साफ साफ कह दिया कि यदि दो दिनों के अंदर यानी 15 जुलाई तक उत्तर कोयल नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद के द्वारा किसानों को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और इसकी सारी जवाबदेही आप सब लोगों की होगी। इसलिए हर हाल में 15 जुलाई तक उत्तर कोयल नहर में पानी मिलना चाहिए।वाप्कोस के डायरेक्टर, उत्तर कोयल के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने स्वीकार किया कि कांट्रेक्टर के लापरवाही के कारण नहर में अवरोध बना हुआ है जिसके चलते समय पर हमलोग पानी नहीं दे सके।इसके लिए हमलोग जिम्मेवार है।अब आज से हमलोग एक्सन में आ गए हैं, इसके लिए चाहे जो भी करना पड़ेगा अब और बिलंब नहीं होगा।और दो दिनों के अंदर पानी नहर में छोड़ दिया जाएगा।डॉ पासवान ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि यदि बिहार सरकार के द्वारा भारत सरकार और झारखंड सरकार से समय पर वार्ता किया गया होता तो आज तक उत्तर कोयल नहर के प्रभावित किसानों के सामने पानी के लिए हाहाकार नहीं मचा होता।गनीमत है कि इस वर्ष मौसम की मेहरबानी है कि समय समय पर वर्षा होते जा रहा है कि किसान धैर्य धारण किए हुए हैं नहीं तो अब तक किसानों का धैर्य टुट जाता, जिसका खामियाजा सरकार और अभियंताओं को भुगतना पड़ सकता था।चूंकि औरंगाबाद जिला में ही पटना सोन कैनाल और सोन हाई लेवल कैनाल से युद्ध स्तर पर धान की रोपाई की जा रही है और उत्तर कोयल नहर के कमांड क्षेत्र के किसान हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं।