किशनगंज : ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी, राजस्व को हो रहा भारी नुकसान, परिवहन विभाग उदासीन

किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, ठाकुरगंज–बहादुरगंज रूट सहित पौआखाली डे मार्केट मार्ग से होकर इन दिनों धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है। इन ओवरलोड डंपरों के कारण जहां सरकारी राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं सड़कें भी तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि अधिकांश डंपरों के पीछे नंबर तक स्पष्ट नहीं दिखता, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। क्या परिवहन विभाग पूरी आंख मूंदे हुए है?
सूत्रों के अनुसार, यह सारा खेल इंट्री माफियाओं के संरक्षण में हो रहा है। सूत्रों की माने तो जगह-जगह इंट्री माफिया के गुर्गों सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है और इंट्री माफिया मालामाल हो रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई बेअसर साबित हो रही है? आखिर उक्त रोड से होकर ओवरलोड वाहनों के परिचालन के पीछे किसका हाथ है? आखिर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने में कौन-कौन शामिल है? आखिर इंट्री माफिया का गोरख धंधा कब बंद होगा? यह सब कुछ उच्च स्तरीय जांच का विषय बना हुआ है।