राज्य

भाकपा की भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली 02 नवम्बर को मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में।

कुणाल कुमार:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आगामी 02 नवम्बर, 2023 को 11 बजे दिन में आहूत भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली अब पटना गाँधी मैदान के बदले मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान में आयोजित होगी। चूंकि गांधी मैदान में उस दिन बिहार के एक लाख बीस हजार शिक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र देने हेतु सरकारी कार्यक्रम आयोजित होना है जिसकी हम भी मांग करते रहे हैं, इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली के लिए मिलर हाई स्कूल के मैदान का आंवटन सरकार द्वारा किया गया है। भाकपा नेतृत्व ने विशेष परिस्थिति में सरकार के इस निर्णय को कबूल करते हुए अपनी तमाम पार्टी इकाइयों का आह्वान किया है कि रैली में भाग लेने वाले अपने-अपने जत्थों के साथ सीधे मिलर हाई स्कूल मैदान, पटना में पहुँचे।
ज्ञातव्य है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने भारतीय जनता पार्टी-आर.एस.एस. सहमेल वाली केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने, संविधान की अवमानना करते हुए संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को खामोश करने, देश की संपदा को यार पूंजीपतियों के हवाले करने और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निर्मित समावेशी राष्ट्रवाद को नफरत की ज्वाला में झोंकने जैसी प्रतिगामी नीतियों व क्रियाकलापों के मद्देनजर ‘‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’’ के नारे के साथ पहले गाँव-गाँव पदयात्रा अभियान चलाया, फिर सभी जिला मुख्यलयों पर जन सत्याग्रह और जेल भरो अभियान चलाया और इस अभियान के अगले चरण में आगामी 02 नवम्बर को 11 बजे दिन में राजधानी पटना में विशाल राज्य स्तरीय रैली के आयोजन के कार्यक्रम का एलान कर रखा है। रैली की तैयारियों में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्त्ता जुटे हुए हैं और लाखों की संख्या में लोगों को पटना मार्च कराने की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही है।

रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का॰ डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव का॰ अतुल कुमार अंजान, का॰ अजीज पाशा, का॰ अमरजीत कौर, का॰ रमेन्द्र कुमार, का॰ नागेन्द्र नाथ ओझा और का॰ रामकृष्ण पांडा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य का॰ डा॰ गिरीश संबोधित करेंगे।

भाकपा ने अपनी इस रैली में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ-साथ महागठबंधन में शामिल दलों जदयू, राजद, काँग्रेस, सीपीआई (एम), माले के राज्य नेताओं को भी आमंत्रित किया है।

उक्त जानकारी आज यहां आयोजित प्रेस वार्त्ता में भाकपा के बिहार राज्य परिषद सचिव का॰ राम नरेश पाण्डेय ने दी। प्रेस वार्त्ता में उनके साथ सचिवमंडल सदस्य का॰ रामबाबू कुमार, का॰ एम. जब्बार आलाम, का॰ जानकी पासवान और का॰ प्रमोद प्रभाकर भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!