Uncategorized

केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में भाकपा करेगी विरोध प्रदर्शन।

कुणाल कुमार /भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने आज यहाँ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन और बिगड़ती आर्थिक स्थिति, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, असमानता के साथ-साथ जी.डी.पी. में गिरावट, तथा अडानी ग्रुप ऑफ कंपनी के गलत धंधो की जाँच करने तथा दलाल पुँजीवाद को बढ़ावा देने में सरकार की भुमिका को बेनकाब करने के लिए संयुक्त संसदीय कमिटि (जे.पी.सी.) से जाँच कराने की माँग को लेकर विश्व मानवता दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर, 2024 को भाकपा जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध दिवस और माँग दिवस मनायेगी।
भाकपा राज्य सचिव ने संसद में मणिपुर के स्थिति पर व्यापक बहस कराने और आर्म्स फोर्सेस स्पेशल एक्ट (आफसा) की वापसी की माँग की। श्री पाण्डेय ने पार्टी के सभी जिला परिषदें से आहवान् किया है कि अपने-अपने जिला में उपरोक्त माँगों को लेकर प्रर्दशन, धरना एवं पुतला दहन के कार्यक्रम को आयोजित कर प्रतिरोध एवं माँग दिवस मनाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!