ताजा खबर

भाकपा विधायक की छवि धूमिल करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: भाकपा

कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद के सचिव राम नरेश पांडेय ने लिखित बयान के द्वारा बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन एवं दलित अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष, बेगूसराय जिले के बखरी के माननीय विधायक सूर्यकांत पासवान की सार्वजनिक छवि को तथाकथित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक अश्लील वीडियो जारी कर धूमिल करने का दुस्साहस किया है, जिसकी राज्य पार्टी घोर निंदा करती है।

बखरी के दलित/महादलित एवं आम-अवाम में भी इस निंदनीय कार्रवाई को लेकर काफी उबाल है। अश्लील वीडियो जारी करने वाले के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना बेगूसराय में कांड संख्या-30/2025 दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक जिला पुलिस प्रशासन ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त नहीं की है। इससे पूरे जिले में काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। बखरी सहित बेगूसराय जिले का केवल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि अमन पसंद आम-अवाम भी ऐसे गलत तत्वों को कानून के शिकंजों में कसा जाने की मांग की है। इसमें किसी भी तरह की ढ़िलायी को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि एक सप्ताह के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पार्टी जिला व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!