भाकपा ने मुजफ्फरपुर घटना की निंदा की।…
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने मुजफ्फरपुर में माँ-पिता के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात हत्या करने की घटना की तीखी निंदा की है। मुजफ्फरपुर की घटना काफी चिंता जनक और पूरी तरह प्रशासन की विफलता का परिणाम है। अपराधियों ने माँ-पिता को धमकी देते हुए दलित लड़की को उठा कर ले गया और बलात्कार कर हत्या कर दी और अर्धनग्न शव को पोखर में फेंक दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी बलात्कारियों को अविलम्ब गिरफ्तार करे, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दे, साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि एनडीए की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है। सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, यह मुजफ्फरपुर की घटना एक छोटी सी बानगी है।