ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची- पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर गौतम पासवान सहित 5 नक्सली मारे गए, कई हथियार भी हुए बरामद।….

राहुल राय ।चतरा:- लातेहार, पलामू और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लावालौंग के गांव के समीप पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान मारा गया है। वह लातेहार, पलामू और चतरा जिले का खूंखार सबजोनल कमांडर था।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह 9 बजे के करीब शुरू हुआ है। यह मुठभेड़ लावालौंग (चतरा) कोबरा 203 की टीम और नक्सलियों के बीच हो रही है। 25 लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर गौतम पासवान के साथ पांच अन्य नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से इंसास, ए के 47 का 15 राइफल बरामद हुआ है। यह अभियान पलामू – चतरा सीमा पर चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने पलामू – चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद होने की बात सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!