District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में जनता दरबार में जमीनी विवादों का हुआ निष्पादन

फरियादियों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन सक्रिय

किशनगंज,24मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य जमीनी विवादों का शीघ्र निपटारा करना रहा। किशनगंज सदर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और प्रशासन ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस दरबार में कुल 13 मामले सामने आए, जिनमें 2 नए मामले शामिल थे। एक पुराने मामले की सुनवाई की गई, जबकि अन्य मामलों में अगली तिथि निर्धारित की गई।

जनता दरबार में अंचलाधिकारी (सीओ) राहुल कुमार और सदर थाना के अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण की उपस्थिति रही। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में प्राप्त आवेदनों में से कुछ मामलों का निष्पादन कर दिया गया है, जबकि अन्य पर सुनवाई जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों की मौजूदगी में ही निर्णय लिया जाता है, जिससे निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित हो सके।

गौर करे कि जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। दूर-दराज के गांवों से भी लोग अपनी जमीनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता दरबार आम लोगों के लिए एक प्रभावी मंच बनकर उभरा है।

इस पहल से न केवल लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है, बल्कि जमीनी विवादों को समय रहते सुलझाने में भी मदद मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!